नमस्कार दोस्तों ! आज हम इस ब्लॉग में शाही पनीर बनाना सीखेंगे
सामग्री
1. पनीर – 500 ग्राम (कटे हुये टुकड़े 3 कप)
2. टमाटर – 5 मिडियम आकार के
3. हरी मिर्च — 2
4. अदरक — 1 इंच लम्बा टुकड़ा
5. घी या तेल —2 टेबल स्पून
6. जीरा — आधा छोटी चम्मच
7. हल्दी पाउडर — एक चौथाई छोटी चम्मच
8. धनियां पाउडर – एक छोटी चम्मच
9. लाल मिर्च — एक चौथाई छोटी चम्मच से भी कम
10. काजू – 25-30 (2 टेबल स्पून ऊपर तक भरे हुये)
11. मलाई या क्रीम— 100 ग्राम( आधा कप )
12. गरम मसाला — एक चौथाई छोटी चम्मच
13. नमक — स्वादानुसार ( 3/4 छोटी चम्मच )
14. हरा धनियां — 1 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)
प्रणाली
• पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये. नान स्टिक कढ़ाई में 1 टेबल स्पून तेल डालिये और हल्का ब्राउन होने तक पनीर को तल कर निकाल लीजिये.
• काजू को आधा घंटे पानी में भिगोइये और बारीक पीस कर प्याली में निकाल लीजिये.
• टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को मिक्सी से पीस कर पेस्ट बना लीजिये. पेस्ट को निकाल कर प्याले में रखिये. मलाई को भी मिक्सी में मथ लीजिये.
• कढ़ाई में घी या मक्खन डाल कर गरम करिये. गरम घी में जीरा डाल दीजिये. जीरा ब्राउन होने पर हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर डाल दीजिये, हल्का सा भूनिये और इस मसाले में टमाटर का पेस्ट डाल कर चमचे से चला चला कर भूनिये. टमाटर भुनने के बाद, काजू का पेस्ट और मलाई डाल कर मसाले को चमचे से चला चला कर जब तक भूनें तब तक मसाले पर तेल तैरता न दिखाई देने लगे. इस मसाले में आवश्यकतानुसार तरी को जितना गाढ़ा या पतला रखना चाहते हैं, पानी मिला दीजिये. नमक और लाल मिर्च भी डाल कर मिला दीजिये.
• तरी में उबाल आने पर पनीर के टुकड़े डाल कर मिला दीजिये और ढककर बिलकुल धीमी आग पर सब्जी को 3-4 मिनिट तक पकने दीजिये, ताकि पनीर के अन्दर सारे मसाले जज्ब हो जायें. शाही पनीर सब्जी तैयार है. गैस बन्द कर दीजिये. थोड़ा सा हरा धनियां बचा कर, हरा धनियां और गरम मसाला मिला दीजिये.
•शाही पनीर की सब्जी को प्याले में निकालिये. हरे धनियां ऊपर से डालकर सजाइये. गरमा गरम शाही पनीर को चावल, नान.परांठे या गरमा गरम चपाती के साथ परोसिये और खाइये.
अगर आपको हमारी रेसिपी पसंद आई हो like,comment,share and follow
Aur aap humein comment mein puchh sakte ho ki aapko kis cheez ki recipe chahiye
- शाही पनीरनमस्कार दोस्तों ! आज हम इस ब्लॉग में शाही पनीर बनाना सीखेंगे सामग्री 1. पनीर – 500 ग्राम (कटे हुये टुकड़े 3 कप)2. टमाटर – 5 मिडियम आकार के3. हरी मिर्च — 24. अदरक — 1 इंच लम्बा टुकड़ा5. घी या तेल —2 टेबल स्पून6. जीरा — आधा छोटी चम्मच7. हल्दी पाउडर — एक चौथाई छोटी चम्मच8. धनियां पाउडर – एक छोटी चम्मच9. लाल मिर्च — एक चौथाई छोटी चम्मच से भी कम 10. काजू – 25-30 (2 टेबल स्पून ऊपर तक भरे हुये)11. मलाई या क्रीम— 100 ग्राम( आधा कप )12. गरम मसाला — एक चौथाई छोटी चम्मच13. नमकContinue reading “शाही पनीर”

Nice & awesome cooking recipe
LikeLiked by 1 person